बोलपुर.
बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के श्री निकेतन ब्लॉक स्थित सुपुर जोड़ा मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को हंगामा खड़ा हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केंद्र में शिशुओं और गर्भवती माताओं को निम्न स्तर का भोजन दिया जा रहा है. इसी विरोध में स्थानीय निवासियों ने आंगनबाड़ी कर्मियों को बंधक बनाकर विरोध प्रकट किया. घटना के बाद इलाके में उत्तेजना और तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस और ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बंधक बनाए गए कर्मियों को मुक्त कराया गया. प्रशासन ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.ग्रामीणों ने दी चेतावनी, बाद में माफ किया
हलचल शांत होने के बाद ग्रामीणों ने कर्मियों को माफ कर दिया. साथ ही स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में पोषण योजना के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

