जामुड़िया.
जामुड़िया ब्लॉक अंचल के चुरुलिया ग्राम पंचायत में 100 दिनों का काम देने, आवास योजना के तहत बेघरों को घर देने, क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत करने और अवैध रेत और कोयला खनन को रोकने की मांग को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चुरुलिया के चौधरी पुकुर मोड़ से पैदल मार्च शुरू किया और चुरुलिया ग्राम पंचायत तक पहुंचे. यहां, मनोज दत्ता, हराधन गोप, सुकुमार संगुई, पतित बाउरी और अन्य स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने सरकार से मजदूरों को 100 दिन का काम देने, बेघरों को आवास प्रदान करने, सड़कों की मरम्मत करने और क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. प्रदर्शन में सीटू से सम्बद्ध कृषक सभा और खेत मजदूर यूनियन के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए.प्रदर्शन के अंत में, सीटू, कृषक सभा और खेत मजदूर यूनियन के 7 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मांगों का विवरण दिया गया था.प्रदर्शनकारियों ने मजदूरों को 100 दिन का काम दिया जाए,आवास योजना के तहत सभी बेघरों को घर दिए जाएं,क्षेत्र की सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए,अवैध रेत और कोयला खनन को सख्ती से रोकने की मांग किया. प्रदर्शन कारियों ने कहा कि वे लंबे समय से इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में और अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है