7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्याम सेल एंड पावर की कोकओवन यूनिट में तोड़फोड़, करोड़ों की क्षति

कालीपूजा के अगले दिन मंगलवार को सुबह जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड की कोकओवन इकाई में व्यापक तोड़फोड़ की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

जामुड़िया.

कालीपूजा के अगले दिन मंगलवार को सुबह जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड की कोकओवन इकाई में व्यापक तोड़फोड़ की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हमले में कारखाने के अहम उपकरणों व वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.

तोड़फोड़ में 10 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने सुबह के समय इस इकाई पर हमला किया. हमलावरों ने कारखाने की कम से कम 10 वाहनों को निशाना बनाया, जिनमें जेसीबी मशीनें, हाइवा डंपर और अन्य परिवहन गाड़ियां शामिल हैं. वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके अलावा, हमलावरों ने इमारतों के शीशे भी तोड़ दिये.

घटना की श्याम सेल पावर लिमिटेड के जामुड़िया डिवीजन के प्रमुख सूर्य कुमार माइती ने पुष्टि की और कहा कि कारखाने के अंदर कोकओवन यूनिट में पूजा का आयोजन किया गया था, तभी कुछ ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया और उन्होंने कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया.

आपसी विवाद को बताया कारण

हालांकि, घटना के पीछे का साफ कारण अभी सामने नहीं आया है, पर आपसी विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो विवाद बढ़ने के बाद कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि, प्रबंधन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel