पुरुलिया.
राज्य के शहरी विकास विभाग के निर्देश के महज 24 घंटे के अंदर पुरुलिया नगरपालिका में प्रशासनिक फेरबदल हुआ. राज्य सरकार के आदेश पर पुरुलिया नगरपालिका के चेयरमैन को हटा कर पुरुलिया सदर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) उत्पल कुमार घोष को प्रशासक पद पर नियुक्त कर दिया गया. बुधवार को नवनियुक्त प्रशासक ने अपना कार्यभार संभाल लिया. मौके पर निवर्तमान चेयरमैन नबेंदु मोहाली, पूर्व पार्षद और नगरपालिका कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं.प्रशासक का दृष्टिकोण
नवनियुक्त प्रशासक उत्पल कुमार घोष ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यभार ग्रहण किया गया है. उनका प्राथमिक ध्यान नगरपालिका के सुचारू संचालन और शहरवासियों तक हर प्रकार की नागरिक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर होगा. नए बोर्ड के गठन तक पुरुलिया सदर एसडीओ ही नगरपालिका के कामकाज की देखरेख करेंगे.
इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है. भाजपा पार्षदों ने इसे अनैतिक करार देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय जाने की चेतावनी दी है. भाजपा पार्षद प्रदीप मुखर्जी ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए बोर्ड को अनैतिक रूप से भंग किया गया, जिससे जनता की समस्याओं में वृद्धि होगी. हालांकि, शहरवासियों ने इस बदलाव का स्वागत किया है. पुरुलिया के नागरिकों की लंबे समय से शिकायत है कि वे बुनियादी सेवाओं से वंचित हैं. पूर्व चेयरमैन नबेंदु मोहाली ने कहा कि वह राज्य सरकार व पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

