15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेमारी में दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, चार लोग हुए घायल

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के सारदा पल्ली में सोमवार देर रात दो बाइकों की बीच हुई आपसी टक्कर में दो बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के सारदा पल्ली में सोमवार देर रात दो बाइकों की बीच हुई आपसी टक्कर में दो बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि चार और बाइक सवार घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृत युवकों दीपक बाग (21) तथा कार्तिक खेत्रपाल (20) के शव को बरामद कर मंगलवार सुबह उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. दीपक शिमले सारदा पाड़ा कार्तिक देवीपुर का रहने वाला था. बाकी घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

घायलों में दो की हालत और चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइकों में तीन तीन युवक सवार थे. काली पूजा का मंडप देख कर लौट रहे थे तभी आमने सामने की टक्कर हो गयी. सभी छह घायलों को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. बाकी चार को भर्ती किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार मध्य रात ये लोग अहमदपुर से काली पूजा मंडप देख कर घर लौट रहे थे तभी टक्कर हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel