बीरभूम.
शनिवार सुबह जिले के पाडुई थाना क्षेत्र के सत्तोर ग्राम बाजार में राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा की पथसभा समाप्त होते ही तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष की घटना से इलाके में उत्तेजना फैल गई. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और समूचा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पथराव और तोड़फोड़ के कारण सत्तोर बाजार बंद हो गया. हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस-बल तैनात किया गया. बताया जाता है कि एसआइआर समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा की पथसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान उनके साथ श्रीनिकेतन ब्लॉक के तृणमूल सह सभापति बाबू दास भी मौजूद थे. पथसभा के दौरान तृणमूल नेता हाफिजुल शेख पर कथित कटाक्ष को लेकर बाबर अली गुट और हाफिजुल शेख गुट के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट और हिंसक संघर्ष में बदल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों के लोग रॉड, लाठी व अन्य हथियार लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे. दिनदहाड़े हुई हिंसा से इलाके में दहशत फैल गयी और दुकानदारों ने आनन-फानन में बाजार बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया. मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि यहां तृणमूल कांग्रेस के भीतर कोई गुटीय कलह नहीं हुई है और यह घटना ग्राम स्तर के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई है. फिलहाल पुलिस इलाके में गश्त कर रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

