पुरुलिया.
जिले में बूथ-बूथ जाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किये गये काम के ‘रिपोर्ट कार्ड’ के साथ उन्नयनेर (विकास) पंचाली के माध्यम से प्रचार अभियान तेज हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता टैब्लो के जरिये योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसके जवाब में भाजपा ने अविकास का आरोप लगाते हुए चार्जशीट पेश करने की मुहिम छेड़ दी है. इसकी शुरुआत तृणमूल के कब्जे में रहे अयोध्या पहाड़ यानी बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र से की है.भाजपा की चार्जशीट में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़कें प्रमुख
पुरुलिया के भाजपा विधायक सुदीप मुखोपाध्याय ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में कथित विकास की कमी का हवाला देते हुए दो पन्नों का लीफलेट जारी किया. उन्होंने दावा किया कि विकास मद का आवंटित धन तृणमूल नेताओं द्वारा हड़प लिया गया, इसी कारण अपेक्षित विकास नहीं हो सका. भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि चार्जशीट के जरिये तृणमूल का चेहरा जनता के सामने रखा जायेगा और यह अभियान आगे अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा.
तृणमूल का पलटवार, 15 वर्षों के विकास का दावा
तृणमूल के जिला चेयरपर्सन शांतिराम महतो ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में अविकास की बात हो रही है, वहां पहले लोग जाने से डरते थे, जबकि अब पक्की सड़कें हैं और पर्यटन का समग्र विकास हुआ है. अयोध्या पहाड़ी में लाखों पर्यटक आ रहे हैं और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है.
विकास पांचाली बनाम चार्जशीट की सियासत
भाजपा का आरोप है कि बाघमुंडी में शिक्षा की स्थिति कमजोर है, गर्ल्स हॉस्टल शुरू नहीं हुआ, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं. तृणमूल का जवाब है कि केंद्र में लंबे समय से भाजपा नीत सरकार होने और पुरुलिया में उनके सांसद व विधायकों के बावजूद केंद्रीय सहायता रोकी गयी. इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल और जिले में विकास कार्य जारी हैं और उसी का प्रचार लोगों के बीच किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

