बांकुड़ा.
बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग के तहत बांकुड़ा जिला सूचना व संस्कृति विभाग की देखरेख में आदिवासी नृत्य कलाकारों के लिए यहां रवींद्र भवन में कार्यशाला लगायी गयी, जिसमें 50 आदिवासी नृत्य कलाकारों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ. मौके पर बांकुड़ा जिला परिषद के सह-सभाधिपति परितोष किस्कू, रायपुर के विधायक मृत्युंजय मुर्मू, जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी गणेश हांसदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. नृत्य प्रशिक्षण शिक्षक मनिबाला किस्कू ने बताया कि कलाकार अपने बुजुर्गों से नृत्यकला सीखते हैं, पर कार्यशाला के जरिये उनकी खामियों को दूर किया जाता है. जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी गणेश हांसदा ने कहा कि हर वर्ष लोक कलाकारों को लेकर कार्यशाला लगायी जाती है. पहले बाउल और झुमुर कलाकारों को लेकर कार्यशाला हुई थी, इस बार आदिवासी नृत्य कलाकारों को कार्यशाला के जरिये प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि इन कलाकारों को राज्य की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार से भी जोड़ा जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

