आसनसोल.
सोमवार को सुबह करीब 10:40 बजे अंडाल-तपसी-बाराबनी सेक्शन में बाराबनी के पास एक सड़क वाहन ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर बिना इजाजत घुस रहा था, तभी उससे तपसी जा रही खाली मालगाड़ी भिड़ गयी. ईंटें ले जा रहा ट्रैक्टर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही अवरुद्ध रही. इस घटना में ट्रैक्टर का ड्राइवर बच नहीं सका और ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गये. रेल अधिकारियों ने घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करायी. स्थानीय प्राधिकरियों की मदद से मृतकों के पार्थिव शरीर को ससम्मान रखा गया. इस घटना के तुरंत बाद पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के उच्चाधिकारी और मेडिकल टीमें घायलों के इलाज के लिए मौके पर पहुंचीं. अधिकारियों ने सामान्य ट्रेन परिचालन बहाली के लिए द्रुत समन्वय कायम किया. मंडल का पक्ष है कि यह घटना अनधिकृत प्रवेश और रेल संरक्षा नियमों के उल्लंघन की वजह से हुई.यात्रियों व सड़क इस्तेमाल करनेवालों को सलाह है कि वे अनधिकृत प्रवेश (ट्रेसपासिंग) से बचें और सभी रेल संरक्षा नियमों का पालन करें. आसनसोल मंडल की ओर से घटना की जांच, संरक्षा सुनिश्चित करने और जल्द सामान्य ट्रेन परिचालन बहाल करने को स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कायम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

