16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हटन रोड पर जाम से उखड़ीं विधायक अग्निमित्रा, ऑटो-टोटोवालों को फटकारा

बुधवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने हटन रोड मोड़ पर टोटो और ऑटोरिक्शा चालकों को यातायात बाधित करने पर कड़ी फटकार लगायी.

आसनसोल.

बुधवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने हटन रोड मोड़ पर टोटो और ऑटोरिक्शा चालकों को यातायात बाधित करने पर कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने देखा कि जीटी रोड पर कई चालक जहां-तहां वाहन खड़ा कर यात्रियों को चढ़ा-उतार रहे थे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी. इस दौरान विधायक का ट्रैफिक पुलिस से भी विवाद हुआ.

जाम से अस्पताल मार्ग प्रभावित

विधायक पाल ने कहा कि लंबे समय से टोटो और ऑटो चालक हटन रोड को जाम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इससे अस्पताल जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर लगातार जाम रहता है और एंबुलेंस तक फंस जाती है. उन्होंने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय इस मार्ग को जाम मुक्त करना चाहते थे, लेकिन तृणमूल की गुटबाजी के कारण स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा आम लोगों की परेशानी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी.

तृणमूल की प्रतिक्रिया

इस घटना पर आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि भाजपा का काम ही लोगों को परेशान करना है. उनका आरोप था कि इससे पहले भी विधायक ने इसी तरह टोटो-ऑटो चालकों को परेशान किया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एसआईआर के जरिए जनता को परेशान किया जा रहा है और यदि भाजपा सोचती है कि इससे वह लोगों का दिल जीत लेगी, तो यह उनकी गलतफहमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel