आसनसोल.
बर्नपुर टाउनशिप में रहने वाले लोगों ने सोमवार को सेल आइएसपी संचालित बर्नपुर गर्ल्स हाइ स्कूल और बर्नपुर बॉयज हाइ स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि आइएसपी प्रबंधन ने अपने सभी स्कूलों में नए विद्यार्थियों के दाखिले पर पाबंदी लगा दी है, जिससे टाउनशिप के निवासियों और अभिभावकों में भारी नाराजगी है. वार्ड 78 के पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि सेल आइएसपी बर्नपुर टाउनशिप में कुल पांच स्कूलों का संचालन करता है. इन स्कूलों में निचले तबके के मजदूरों, घरेलू कामगार महिलाओं, दिहाड़ी मजदूरों और सब्जी विक्रेताओं के बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी वार्षिक फीस मात्र 80 से 150 रुपये के बीच होती थी. उन्होंने कहा कि करीब एक माह पहले आइएसपी प्रबंधन ने इन स्कूलों के निजीकरण को लेकर टेंडर जारी किया था, लेकिन स्थानीय लोगों और अभिभावकों के विरोध के चलते उसे वापस लेना पड़ा. पार्षद का आरोप है कि इसके बावजूद प्रबंधन अपनी नीति पर अड़ा हुआ है और अब हर साल होने वाले कक्षा एक से पांच तथा कक्षा आठ के नए दाखिले बंद कर दिए गए हैं. इससे इलाके के अभिभावकों में असंतोष बढ़ गया है. इसी के विरोध में अभिभावकों ने दोनों स्कूलों के सामने प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की मांग की. अशोक रुद्र ने बर्नपुर बॉयज हाइ स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा. प्राचार्य ने अभिभावकों की बातों को आइएसपी प्रबंधन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

