10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जनवरी से बिना रजिस्ट्रेशन चलेंगे टोटो, तो किये जायेंगे जब्त

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके में 20 हजार से अधिक ई-रिक्शा और टोटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनमें से 90 फीसदी बिना रजिस्ट्रेशन के हैं.

आसनसोल.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके में 20 हजार से अधिक ई-रिक्शा और टोटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनमें से 90 फीसदी बिना रजिस्ट्रेशन के हैं. सरकार ने न्यूनतम फीस लेकर सभी को रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाने की घोषणा की है. जिसे लेकर एडीपीसी की ट्रैफिक विभाग की ओर से शिविर लगाकर टोटो और ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया गया है. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश ने कहा कि कुछ छह शिविर लगाया गया है, जिसमें आसनसोल में दो, अंडाल, रानीगंज, दुर्गापुर और कांकसा इलाके में एक-एक शिविर चल रहा है. यहां टोटो और ई-रिक्शा का एनरोलमेंट नम्बर दिया जा रहा है. जिसके द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित फीस ली जा रही है. चार दिन से यह शिविर चल रहा है, अबतक 1400 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का कार्य चलेगा, एक जनवरी से पुलिस एक्शन में होगी. बिना एनरोलमेंट नम्बर के किसी भी टोटो और ई-रिक्शा को चलने नहीं दिया जायेगा. सड़क पर पकड़े जाने पर उन्हें जब्त कर लिया जायेगा. टोटो को सरकार ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी (पिछड़े इलाकों में चलने) के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाने की छूट दी है.

गौरतलब है कि तीन पहिया वाहनों (टोटो, ऑटो और ई-रिक्शा) को लेकर जिला में वर्षों से समस्या बरकरार है, जिसका कोई ठोस समाधान नहीं हो पा रहा है. इसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिससे समस्या सुलझने के बजाय और भी ज्यादा उलझ जा रही है. प्रशासन ने अब इसे एक सिस्टम में लाने का प्रयास किया है. सरकार द्वारा निर्धारित फीस के तौर पर टोटो के रजिस्ट्रेशन के लिए दो साल का 2940 रुपये और ई-रिक्शा के लिए करीब सात हजार रुपये लगेगा. ई-रिक्शा पर सरकार ने अभी भारी छूट दी है. अभी रजिस्ट्रेशन करवाने पर छह माह के लिए इंसोरेंस फ्री है. उसके बाद इंसोरेंस का पैसा लगेगा. सारा कुछ एक सिस्टम में लाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel