18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम का पार्किंग जोन बनेगा टोटो-ऑटो स्टैंड

आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने शनिवार को शहर के हटन रोड इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या का जायजा लिया.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने शनिवार को शहर के हटन रोड इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या का जायजा लिया. इस दौरान आइएनटीटीयूसी के आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया, ट्रैफिक विभाग के विश्वजीत साहा, आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी संजय मंडल समेत अन्य ट्रैफिक अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान सड़क पर खड़े होकर टोटो चालकों के सवारी चढ़ाने-उतारने से लगने वाले जाम को लेकर चर्चा की गयी. उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि हटन रोड पर टोटो चालकों के सड़क पर ही सवारी लेने और छोड़ने से लगातार जाम की स्थिति बनती है. इसी समस्या के समाधान के लिए निगम के पार्किंग एरिया को टोटो व ऑटो स्टैंड में बदलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों के अंदर हटन रोड मोड़ पर सड़क पर खड़े टोटो को पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.

टोटो चालक वहीं से सवारी चढ़ाने और उतारने का काम करेंगे, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी और ऑटो भी निर्धारित स्थान पर ही खड़े रहेंगे. आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि हटन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए उपमेयर और संगठन की ओर से इलाके का दौरा किया गया है और सड़क जाम की समस्या से स्थायी निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel