23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद बाजार में टायर चोरी का खुलासा, चार लोग गिरफ्तार

जिले के मोहम्मद बाजार थाना पुलिस ने एक दुकान से चोरी हुए 19 नये ट्रक टायर के मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है.

बीरभूम.

जिले के मोहम्मद बाजार थाना पुलिस ने एक दुकान से चोरी हुए 19 नये ट्रक टायर के मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस के अनुसार गत दो दिसंबर को मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के मोहम्मद बाजार स्थित मां अन्नपूर्णा टायर दुकान से 19 नये टायर चोरी हो गये थे. दुकानदार की शिकायत के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के तकनीकी और मैनुअल विश्लेषण से पता चला कि चोरी की घटना को उत्तर प्रदेश के एक संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है.

विभिन्न सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक से कुल 21 नये टायर बरामद किये गये हैं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. गिरोह का तरीका रात में ट्रक को सड़क किनारे दुकान के सामने खड़ा कर ताला तोड़कर चोरी करना था. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel