13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमाटांड़ के तीन व कुल्टी का एक आरोपी गिरफ्तार

रुवार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां इनकी जमानत खारिज हो गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

आसनसोल/कुल्टी. कुल्टी थाना क्षेत्र में चित्तरंजन रोड से सटे बेनाग्राम लक्खी मंदिर के पास बुधवार रात को पुलिस ने छापामारी कर डकैती के एक प्रयास को नाकाम कर दिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें जामताड़ा (झारखंड) जिला के करमाटाड़ इलाके का निवासी अजीमुद्दीन अंसारी (42), सकत अंसारी (35), कलीम अंसारी और कुल्टी थाना क्षेत्र के पुतुलिया दंगल, झनकपुरा इलाके का निवासी संतोष सिंह शामिल है. कुल्टी थाना के अवर निरीक्षक शेख वसीम हुसैन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुल्टी थाना में कांड संख्या 493/25 में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन और कुछ घातक हथियार भी जब्त किया है. गुरुवार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां इनकी जमानत खारिज हो गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि पुलिस की सजगता से कुल्टी इलाके में बुधवार रात को एक डकैती की घटना होने से टल गयी. अवर निरीक्षक श्री हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात को उन्हें सूचना मिली कि बेनाग्राम इलाके में कुछ लोग जमा हुए है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की. उक्त चार लोगों को पकड़ लिया अन्य दो-तीन लोग भागने में सफल रहे.

पकड़े गये लोगों ने कबूल किया कि वे लोग इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए यहां जमा हुए थे. कांड को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel