23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल फोन की दुकान में चोरी, लाखों का माल पार

चोरों ने दुकान की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लाखों के मोबाइल फोन, नगद और अन्य सामान लेकर फरार हो गये.

रानीगंज. रानीगंज के साहब कोठी, पलाश डांगा इलाके में बीती रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लाखों के मोबाइल फोन, नगद और अन्य सामान लेकर फरार हो गये. दुकान के मालिक मनोज सोनार ने बताया कि रोज की तरह सुबह जब उनके कर्मचारी दुकान खोलने आए, तो उन्होंने देखा कि दुकान की छत टूटी हुई थी. छत के रास्ते ही चोर दुकान के अंदर घुसे थे. इस घटना में कुल सात मोबाइल फोन चोरी हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1,40,000 रुपए है. इसके अलावा, लगभग 70,000 रुपये और कुछ इयरफोन भी चोर ले गये. दावा है कि करीब 2,50,000 रुपये के सामान पर हाथ साफ किये गये हैं. मनोज सोनार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर अपने साथ ले गये.दुकान के कर्मचारी पिंटू कुमार रविदास ने भी बताया कि सुबह दुकान खोलने पर उन्हें चोरी का पता चला. उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर आकर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel