बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के मेमारी में 10 वर्षीय एक छात्रा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म की कोशिश के मामले में पुलिस ने अभियोग के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पूर्व स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी देख आरोपी युवक को पकड़ कर पहले उसकी जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस ने आरोपी को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी. मंगलवार को पकड़े गये आरोपी को बर्दवान जिला अदालत में भेज दिया गया. छात्रा को भी मेडिकल जांच के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉपी खरीदने के लिए जब छात्रा बाजार जा रही थी तभी उक्त युवक छात्रा को जबरन पास के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की. चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों को देख आरोपी भाग गया. स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देख युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

