बर्दवान/पानागढ़.
गुरुवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना क्षेत्र के राधा बाजार के पास ईंटों से भरी ट्रॉली ले जा रहे ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति संभाली. दुर्घटना के बाद ईंटों से लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी. इससे सड़क पर कुछ देर तक अवरोध रहा. ट्रैफिक पुलिस और खंडघोष थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया. वहीं, मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने मृत युवक का नाम तपन मंडल(27) बताया है. वह दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर इलाके का रहनेवाला था. वह पेशे से ट्रक का खलासी था. किसी काम को लेकर वह बाइक से बाजार जा रहा था, तभी ट्रैक्टर की चपेट में आकर जान गंवा बैठा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

