दुर्गापुर.
मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से उन्नयन पंचाली गाने के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया. यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 15 के कई बूथों पर आयोजित किया गया, जहां महिला तृणमूल नेताओं ने हर मोहल्ले में राज्य सरकार के विकास कार्यों को पंचाली गीतों के जरिए प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस की जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. असीमा चक्रवर्ती ने कहा कि पंचाली गीतों के माध्यम से राज्य के विकास का हिसाब जनता के सामने रखा जा रहा है और साधारण महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसे झूठी पंचाली बता रही है, लेकिन जनता उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. असीमा चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल सरकार के विकास को देखकर भ्रामक प्रचार कर रही है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को राज्य से विदाई मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

