10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज क्रिसमस का बड़ा दिन, बड़ी तैयारी

शिल्पांचल में क्रिसमस के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गिरिजाघरों में क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है.

दुर्गापुर.

शिल्पांचल में क्रिसमस के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गिरिजाघरों में क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है. प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के दुर्गापुर यूनाइटेड चर्च, बाईबल भवन, संत. थेरेसास कैथोलिक चर्च, सहित अन्य गिरजाघरों को आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया जा रहा है .

चर्च परिसरों में क्रिसमस ट्री लगाये जा रहे हैं, वहीं यीशु के जन्म से जुड़ी सुंदर झांकियां भी तैयार की जा रही हैं.क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना सभाओं और मध्यरात्रि मिस्सा (मिडनाइट मास) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

क्रिसमस डे को लेकर बाजारों में रौनक

क्रिसमस डे को लेकर शहर के बाजारों में रौनक देखा जा रहा है.25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर दुकानें आकर्षक तरीके से सजा ली गई हैं. शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों में सफेद और लाल रंग की सांता क्लॉज की पोशाकें, चमकदार क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगे ऑर्नामेंट्स,स्टार, बेल्स और लाइट्स की मालाएं हर तरफ नजर आ रही हैं. सड़क के किनारे लगे अस्थाई दुकानों में लोग खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारो ने बताया कि क्रिसमस ट्री के अलावा सांता क्लॉज की पोशाकें डिमांड में है.

फ्रूट केक की कई वैराइटी, मावा व वेज केक भी उपलब्ध

क्रिसमस को लेकर शहर के बाजार में बेकरी और केक शॉप पर तरह-तरह के प्लम केक, चॉकलेट केक और स्पेशल क्रिसमस केक की खुशबू फैल रही है.केक और कई वरायटी के केक मार्केट में उपबल्ध है. जिनकी डिमांड ज्यादा है. मार्केट में तीस रुपये से लेकर हजारों रुपये तक के केक उपलब्ध है. ड्राई केक की ज्यादा डिमांड है. दुकानदारों ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर सबसे ज्यादा फ्रूट केक की डिमांड है. क्रिसमस के लिए स्पेशल केक बनता है, जिसको प्लम केक के नाम से जानते हैं. इसकी डिमांड क्रिसमस के मौके पर बढ़ जाती है. वेज केक जिसे मावा केक कहा जाता है, इसकी भी क्रिसमस के मौके पर बिक्री हो रही है, जो काफी फेमस आइटम है. मावा केक वेज होता है. प्लम केक और फ्रूट केक नॉनवेज मिक्स होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel