पुरुलिया.
सूर्योपासना के महापर्व छठ पर मंगलवार को जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नदी, तालाब व जलाशयों के तटों पर उमड़ पड़ी. छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की.हर घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पुरुलिया शहर स्थित साहेबबांध, कंसावती नदी घाट, आद्रा का स्वर्ग द्वार सरोवर, आम तालाब और सूर्य सरोवर समेत सभी प्रमुख घाटों पर जनसैलाब दिखाई दिया. वहीं झालदा के स्वर्णरेखा नदी घाट, काशीपुर के द्वारकेश्वर नदी घाट, अनारा का साहेब बंध, बलरामपुर घाट और नीतुरिया के दामोदर तट पर भी हजारों श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. कई व्रतियों ने दंडवत करते हुए छठघाट तक की यात्रा पूरी की.
कड़ी सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था
भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नगर निगम और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ने सफाई व सुरक्षा पर सतत निगरानी रखी. पूरे जिले में भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा, और छठ माता के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

