बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में कोलकाता पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल का गंभीर मामला सामने आया है. परीक्षा केंद्र पर तलाशी के दौरान एक महिला अभ्यर्थी के पास से भारी मात्रा में प्रश्नपत्र और चिट बरामद की गई. इस मामले में कटवा थाने की पुलिस ने एक महिला परीक्षार्थी और एक युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार को कटवा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने एक आरोपी को पुलिस हिरासत में और दूसरे को जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया.तलाशी के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को कोलकाता पुलिस कांस्टेबल पद की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. मंगलकोट के कुलसोना गांव की रहने वाली सुतपा हलदर का परीक्षा केंद्र कटवा के दाईहाट गर्ल्स हाइ स्कूल में था. परीक्षा शुरू होने से पहले तलाशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला एएसआई और महिला सिपाही को उस पर संदेह हुआ. तलाशी लेने पर सुतपा के मोजे के अंदर से एक गड्डी मिली, जिस पर प्रश्न और उत्तर लिखे हुए थे. इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.व्हाट्सऐप के जरिये मिले सवाल-जवाब
पुलिस पूछताछ में सुतपा हलदर ने बताया कि उसे कटवा के मूलटी गांव निवासी जाकिर मंडल से व्हाट्सएप के माध्यम से सवाल-जवाब मिले थे. जाकिर मंडल खुद भी कोलकाता पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का उम्मीदवार है. उसका परीक्षा केंद्र पूर्व स्थली में था. सुतपा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात मूलटी गांव में छापेमारी कर जाकिर मंडल को गिरफ्तार कर लिया.कोचिंग सेंटर से जुड़ा गिरोह
पुलिस पूछताछ में जाकिर मंडल ने बताया कि कटवा शहर के कचहरी रोड इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान उसका संपर्क एक गिरोह से हुआ था. यह गिरोह जॉब टेस्ट के प्रश्नपत्र और उत्तर बेचने का काम करता था. जाकिर ने स्वीकार किया कि उसे भी प्रश्नपत्र उसी गिरोह से मिले थे, हालांकि जांच के हित में अन्य आरोपियों के नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किये गये हैं. फिलहाल जाकिर मंडल को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. कटवा थाने की पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

