दुर्गापुर. शुक्रवार को शहर के गोपाल माठ ग्राम में भूमि रक्षा कमेटी ने बिजली विभाग के खिलाफ बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. कमेटी ने मुख्यमंत्री को छह सूत्री मांगों के साथ पत्र भेज कर समस्या के समाधान की अपील की. ग्राम निवासी ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने बताया कि बिजली विभाग के कथित अत्याचार के खिलाफ पहले भी विद्युत मंत्री, विद्युत विभाग के अधिकारी, डीएम व एसडीएम सहित संबंधित विभागों से शिकायत की गयी है, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.
हस्ताक्षर अभियान और शिकायत पत्र
इस स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को ग्राम में आम जनता के सहयोग से सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और हस्ताक्षरित शिकायती-पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया.
मुख्य मांगें
शिकायत में प्रतिदिन हो रही असामान्य लोड शेडिंग को तत्काल रोकना, फेज सेपरेशन और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करना, बिना पूर्व सूचना के शटडाउन प्रक्रिया बंद करना, अंडाल के काजी नजरुल हवाई अड्डे से कनेक्शन वापस लेकर उसे डीपीएल कनेक्शन से जोड़ना, पूरे बिल भुगतान के बावजूद निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करना और अत्यधिक मूल्यवृद्धि को देखते हुए विद्युत दरें घटाना शामिल है. ग्रामीणों ने चेताया कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे लोग अन्य गंभीर कदम उठाने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

