जामुड़िया.
इसीएल के एक कर्मचारी के आवासीय परिसर में देर रात हुई आगजनी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जामुड़िया थाना क्षेत्र की श्रीपुर फाड़ी के अंतर्गत आने वाले नींघा सब्जी पट्टी में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने ईसीएल कर्मचारी के क्वार्टर के बाहर खड़ी दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.तड़के 4:00 बजे हुई घटना
बताया जाता है कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 4 बजे यह घटना घटी. ईसीएल कर्मचारी लोरिक यादव के क्वार्टर के बाहर खड़ी उनकी दो बाइकों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी. लोरिक यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक धुएं का गुबार देखकर जब वह बाहर निकले, तो देखा कि उनकी दोनों बाइकें धू-धू कर जल रही थीं. उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया.कर्मचारी अनभिज्ञ, पुलिस जांच में जुटी
लोरिक यादव ने साफ किया है कि उन्हें इस आपराधिक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे नींघा सब्जी पट्टी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस आगजनी के पीछे किसका हाथ है और इसका उद्देश्य क्या था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

