दुर्गापुर.
शहर के अमराई ग्राम इलाके में शुक्रवार देर रात मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के वार्ड 12 अध्यक्ष हीरालाल साहा और एक वैन चालक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.बाउंसर और वैन चालक में झड़प से बढ़ा विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, अमराई स्कूलपाड़ा में रात करीब 12 बजे मूर्ति विसर्जन की तैयारी चल रही थी, तभी बाउंसर अभिजीत स्वर्णकार और वैन चालक के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. गुस्से में अभिजीत ने वैन चालक की पिटाई कर दी. थोड़ी देर बाद वह अपने भाई के साथ दोबारा लौटा और फिर हमला कर दिया. जब वार्ड अध्यक्ष के रिश्तेदार शंभू साहा ने विरोध किया, तो उन पर भी हमला किया गया.वार्ड अध्यक्ष पर भी हमला, प्रतिमा टूटने से भड़के लोग
घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड अध्यक्ष हीरालाल साहा मौके पर पहुंचे, लेकिन अभिजीत और उसके भाइयों ने उन पर भी हमला कर दिया. इसी बीच झड़प के दौरान प्रतिमा ढोने वाली वैन पलट गयी, जिससे मूर्ति टूट गयी. इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा. पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह मूर्ति-विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की गयी.
इलाके में तनाव, मुख्य आरोपी फरार
घटना के बाद अमराई इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने आरोपी बाउंसर अभिजीत स्वर्णकार के पिता को हिरासत में ले लिया है, जबकि अभिजीत फिलहाल फरार है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. वार्ड अध्यक्ष हीरालाल साहा ने कहा कि वे वैन चालक को बचाने पहुंचे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

