बांकुड़ा.
गुरुवार को बांकुड़ा संगठनात्मक जिले के बांकुड़ा-2 ब्लॉक में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन में जिला अध्यक्ष ताराशंकर रॉय के बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी. मंच पर सांसद अरूप चक्रवर्ती और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे, लेकिन सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष के आत्मस्वीकृति भरे भाषण ने तृणमूल की अंदरूनी स्थिति पर सवाल खड़े कर दिये.‘हमारी गलती से पार्टी हार रही है’ -अध्यक्ष का बयान
अपने संबोधन में ज़िला अध्यक्ष ताराशंकर रॉय ने कहा, “कई लोग सोचते हैं कि मैं बड़ा आदमी हूं, मेरे पास बड़ा पद है, लेकिन ऐसा नहीं है. बांकुड़ा-2 ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस बार-बार क्यों हार रही है? यह हमारी गलती है. यह उन लोगों की गलती है जो मंच पर पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.” उनके इस बयान को राजनीतिक पर्यवेक्षक तृणमूल के आत्ममंथन के रूप में देख रहे हैं.भाजपा ने ली चुटकी, कहा : ‘सच बाहर आ गया’
अध्यक्ष के इस बयान पर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा के ज़िला नेतृत्व ने कहा, “आखिरकार तृणमूल अध्यक्ष ने खुद सच कबूल कर लिया है! दरअसल, तृणमूल की हार के लिए वही ज़िम्मेदार हैं.” भाजपा नेताओं के अनुसार, यह बयान इस बात का प्रमाण है कि तृणमूल के भीतर गुटीय संघर्ष और असंतोष बढ़ता जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

