दुर्गापुर.
शनिवार दोपहर विधाननगर स्थित निजी अस्पताल के पास एक ऑटोरिक्शा चालक ने खुलेआम दादागिरी दिखाते हुए एक कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिये और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही विधाननगर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी.ब्लड रिपोर्ट लेने आये व्यक्ति पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी तपन मजूमदार शनिवार को विधाननगर स्थित निजी अस्पताल में रक्त परीक्षण रिपोर्ट लेने आये थे. अस्पताल से लौटते समय उनकी कार से एक ऑटो को हल्की ठोकर लग गयी. इस पर ऑटो चालक आपे से बाहर हो गया और उस कार पर हमला कर शीशा व बोनट तोड़ कर फरार हो गया.ऑटो चालकों की मनमानी पर नाराजगी
तपन मजूमदार ने बताया कि इलाके में ऑटो चालकों की मनमानी और दबंगई बढ़ती जा रही है. मामूली बात पर चालक ने बिना बात सुने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने विधाननगर फाड़ी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

