10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16.5 किलो गांजा के साथ मुर्शिदाबाद का लतीफुद्दीन हुआ गिरफ्तार

झारखंड से आसनसोल के रास्ते राज्य के विभिन्न इलाकों में गांजा तस्करी का एकबार पुनः खुलासा हुआ.

आसनसोल.

झारखंड से आसनसोल के रास्ते राज्य के विभिन्न इलाकों में गांजा तस्करी का एकबार पुनः खुलासा हुआ. शनिवार दोपहर को पुलिस ने सूचना के आधार पर धनबाद से आसनसोल आ रही एक बस को नाका लगाकर एचएलजी मोड़ के पास रोका और उसमें से एक यात्री, मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर इलाके का निवासी लतीफुद्दीन को उतारकर उसके सामानों की तलाशी लेने लगे. उसके अटैची से पुलिस को प्लास्टिक में लिपटा हुआ दो पैकेट मिला. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों में गांजा है. मौके पर ही वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में दोनों पैकेटों का वजन किया, जिसका वजन 16.5 किलो निकला. यात्री को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया कि गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अदालत में पेशकर उसे रिमांड पर लिया जायेगा. इस नेटवर्क से जुड़े उनके अन्य साथियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा बंगाल के विभिन्न इलाकों में सप्लाई होता है. ओडिशा से बंगाल में प्रवेश के अनेकों रास्ते हैं. हाल के दिनों में पुलिसिया कार्रवाई में जो खुलासा हुआ है, उसके अनुसार गांजा की खेप ओडिशा से धनबाद पहुंच रही है और वहां से बस या ट्रेन के माध्यम से आसनसोल में यह आ रहा है. यहां भी इसकी खपत हो रही है और दूसरे जिलों में भी जा रहा है. इस साल गांजा तस्करी के अनेकों मामले आसनसोल, कुल्टी, सालानपुर आदि बॉर्डर थाना क्षेत्रों में पकड़े गये.

पकड़े गये गांजा की कुछ बड़ी खेप

19 जनवरी 2025 को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के बराचक इलाके में 25.845 किलों गांजा के साथ आसनसोल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. 31 जनवरी 2025 को कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशेरगढ़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका गया. जिसमें से 230 किलो गांजा बरामद किया गया. आसनसोल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. दो मार्च 2025 को कुल्टी थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बमना मोड़ के पास नदिया और मुर्शिदाबाद जिला के पांच पुरुष व पांच महिलाओं को 144 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था. एक जून 2025 को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी रानी मैदान में मुर्शिदाबाद के चार युवकों को 57.471 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. 15 जून 2025 को जामुड़िया थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर चांदा मोड़ के पास एक ट्रक को रोका गया. जिसमें से 94 किलो गांजा पकड़ा गया. ओडिसा और बर्नपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को 44.260 किलो गांजा के साथ नदिया जिला के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel