18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में बवाल, भीड़ के हमले में छह पुलिसवाले जख्मी

जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिचुड़िया डांगालपाड़ा इलाके में शुक्रवार रात ट्रक की चपेट में आकर स्थानीय पागला गोप की हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

आसनसोल/जामुड़िया.

जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिचुड़िया डांगालपाड़ा इलाके में शुक्रवार रात ट्रक की चपेट में आकर स्थानीय पागला गोप की हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पत्थर, लाठी, रॉड से पुलिस पर वार किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस वाहन के साथ सड़क से गुजर रहे एक ट्रक में भी जम कर तोड़फोड़ की गयी और ट्रक चालक की पिटाई कर दी गयी. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों में एक सहायक अवर निरीक्षक बिपिन पाल की हालत गंभीर है.उनके सिर पर लाठी से मारा गया और गिरने पर पत्थर से भी मारा गया. उनका दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर वीडियो फुटेज के आधार पर कुल 16 लोगों को नामजद और अन्य को 20-25 को आरोपी बना कर मामला दर्ज हुआ है. शुक्रवार रात कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को सभी आरोपियों को अदालत चालान किया गया, जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गयी और सभी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. शनिवार को इस मुद्दे को लेकर एनएच-60 सिउड़ी रोड को जामुड़िया में अवरोध किया. भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. गौरतलब है कि शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फांडी अंतर्गत चिचुड़िया डांगालपाड़ा रोड पर डांगालपाड़ा में एक ट्रक की चपेट स्थानीय पागला गोप की मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार, बालू लदा ट्रक था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की जांच कर रही है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोग मुआवजे की मांग और वाहनों के रफ ड्राइविंग के विरोध में सड़कों पर उतर गये. वहां से गुजर रहे एक ट्रक में तोड़फोड़ की और चालक के साथ मारपीट की. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही उनके साथ तीखी बहस हुई और हिंसक झड़प शुरू हो गयी उत्तेजित भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर और लाठियों से हमला किया. सूचना मिलते ही भारी पुलसि बल इलाके में पहुंची और बल प्रयोग कर इलाके को खाली करवाया गया. शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. आरोप है कि पागला गोप था नशे में और आ गया वाहन की चपेट में स्थानीय सूत्रों के अनुसार पागला गोप शुक्रवार रात को नशे में था और उसे सड़क से पकड़कर एक दो बार घर पहुंचाया गया. दुर्घटना के एक घंटा पहले एक पुलिस कर्मी उसे सड़क से हटाकर घरवालों को सौंपा था.

मृतक व्यक्ति नशे में था या नहीं इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम में स्थिति साफ हो जायेगी. मृतक के भांजे का कहना है कि उनके मामा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े होने के कारण उनकी हत्या करायी गयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस पर हमला और वाहनों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने जीवन गोप उर्फ राजकुमार गोप (40), कल्याण गोप (52), मंगल मंडल (30), रामकृष्ण गोप (44), संजीव गोप (40), रंजीत घोष (37) को गिरफ्तार कर अदालत में चालान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel