7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज धनतेरस, शिल्पांचल के बाजारों में छायी रौनक

धनतरेस का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. इसे भारतीय परंपरा में समृद्धि व शुभता का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन व धातुओं की खरीद शुभ मानी जाती है.

दुर्गापुर.

धनतरेस का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. इसे भारतीय परंपरा में समृद्धि व शुभता का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन व धातुओं की खरीद शुभ मानी जाती है. त्योहार को लेकर शिल्पांचल के लोगों में गजब का उत्साह है. शहर के बेनाचिटी व अन्य बाजारों में रौनक छा गयी है. सोना, चांदी, ऑटोमोबाइल, बर्तन व मिठाई की दुकानें ग्राहकों के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हैं. बाजारों की दुकानें आकर्षक ढंग से सजायी गयी हैं. दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए अस्थायी स्टॉल लगाये हैं. एलईडी व रंग-बिरंगी लाइटों से बाजार जगमगा रहे हैं.

सर्राफा व्यापारियों को बिक्री की अच्छी उम्मीद

धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदना शुभ माना जाता है. सर्राफा व्यापारी सुजीत बर्मन ने बताया कि इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है. सोने का भाव अधिक होने के कारण छोटे आभूषण तैयार किये गये हैं. दीपावली में चांदी के सिक्कों की मांग अधिक रहती है. दाम बढ़ने से लोग सोना-चांदी के सामान को निवेश के रूप में देख रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक बाजार को भी धनतेरस से आस

धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार सज गए हैं. दुकानदार भी नए-नए ऑफर लाकर ग्राहकों को लुभाने के प्रयास में हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री अधिक होने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण संभावनाएं बढ़ी है. इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दामों में गिरावट होने के कारण लोगों का झुकाव ज्यादा बढ़ा है. शहर के दुकानदारों ने बताया कि लोग एलइडी टीवी की बुकिंग अधिक करा रहे हैं. इसके अलावा लोग फ्रिज व एसी की भी खरीदारी करने आ रहे हैं.

बर्तन व्यापारी ग्राहकों को रिझाने को तैयार

धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारी की परंपरा है. जिसे देखते हुए बर्तन बाजार सजकर तैयार हैं.बर्तन व्यापारियों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. नए डिजायन के गिलास, थाली, कटोरे सहित अन्य बर्तन दुकानों में सज गए हैं.आधुनिक किचन सामग्री भी दुकानों में नजर आ रही है. बर्तन कारोबारी सरकार द्वारा बर्तनों पर जीएसटी दरों में की गई कमी को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बिक्री में उछाल आएगा.

धनतेरस को लेकर वाहन की बुकिंग जोरों पर

धनतेरस पर शहर का ऑटोमोबाइल बाजार भी ग्राहकों के लिए सज कर तैयार है. ग्राहक धनतेरस पर मनपसंद वाहन खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. शहर के रॉयल इनफील्ड के अधिकृत विक्रेता विनय बाजोरिया ने कहा कि हाल ही में जीएसटी की दर में आयी कमी के बाद इस बार धनतेरस में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. लोग अपने मनपसंद मॉडल, कलर का एडवांस बुकिंग करा कर धनतेरस के दिन लेने के लिए एडवांस मनी भी जमा कर रहे हैं. वहीं, साईं हॉन्डा के संचालक पवन गुटगुटिया ने कहा कि धनतरेस को लेकर अच्छी बुकिंग हुई है. लोग शुभ मुहूर्त में अपने वाहनों की डिलीवरी लेंगे. इस विशेष मौके को देखते हुए खरीदारी पर उपहार के साथ पेट्रोल, हेलमेट व 5001 रुपये तक के कैश बैक दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel