बांकुड़ा.
दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21 अक्तूबर को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट विष्णुपुर ने जीआरपी बांकुड़ा के सहयोग से संयुक्त गहन जांच अभियान चलाया. त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह अभियान विशेष सतर्कता के साथ किया गया.स्टेशन और ट्रेनों में तलाशी अभियान
जांच के दौरान विष्णुपुर स्टेशन परिसर, सभी प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, यार्ड क्षेत्र और ट्रेनों के भीतर तलाशी ली गयी. आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने यात्रियों के सामान की जांच की और प्रमुख ट्रेनों में रात्रिकालीन गश्त भी की. अभियान का उद्देश्य विस्फोटक, ज्वलनशील वस्तुओं, पटाखों और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की रोकथाम करना था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सतर्कता और सुरक्षा संदेश जारी
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे अपने सामान पर सतर्क निगाह रखें, अनजान व्यक्तियों से सहयोग लेते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या स्टेशन प्रबंधक को दें. आरपीएफ आद्रा मंडल के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे संयुक्त गश्ती अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सभी को सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

