बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा की पहल पर ऑपरेशन जनजागरण के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. शनिवार को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बांकुड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. उस दौरान ग्रामीणों व राहगीरों को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आरपीएफ पोस्ट-बांकुरा की ओर से ऑपरेशन जनजागरण के तहत जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया गया. ग्रामीणों को कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल हमेशा आपकी सेवा में है. बताया गया कि जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग करने को कहा गया. चलती गाड़ी में चढ़ने या उतरने से बचने को भी कहा गया. फुटबोर्ड पर यात्रा नहीं करने और हमेशा फुटओवर ब्रिज से चलने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है