बर्नपुर.
आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन के कम्प्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय में विशेष तलाशी अभियान चलाकर अवैध टिकट कारोबार का पर्दाफाश किया. निगरानी के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया, जिसकी पहचान चेलीडंगाल निवासी ओमप्रकाश सिंह(48) के रूप में हुई. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह जरूरतमंद यात्रियों को वास्तविक मूल्य से 200 रुपये अधिक लेकर टिकट बेचता था. आरपीएफ के अनुसार ओम प्रकाश सिंह लंबे समय से अवैध तरीके से आरक्षण टिकटों की खरीद और आपूर्ति करता था. उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला. उसके मोबाइल फोन की जांच में 40 पीएनआर से जुड़े टिकटों की तस्वीरें मिलीं, जिनकी कीमत 1,26,914 रुपये है. आरोपी को रेल अधिनियम (संशोधित-2003) की धारा 143 व 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया. जब्त सामान के साथ उसे आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर लाया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

