बांकुड़ा.
ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक यात्री का खोया हुआ बैग वापस लौटा दिया. मंगलवार को यह घटना सामने आयी, जब यात्री द्वारा सामान खोने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार मंगलवार शाम एससीएनएल आद्रा से यात्री के सामान छूटने संबंधी शिकायत रेल मदद के जरिए प्राप्त हुई. शिकायत मिलते ही एएसआइ एसके सिन्हाबाबू ने आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के कर्मचारियों के साथ पोस्ट ऑफिस संख्या-01 की जांच शुरू की.लावारिस हालत में मिला बैग
जांच के दौरान बेंच पर एक सफेद रंग का हैंड बैग लावारिस हालत में पाया गया. वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गयी, लेकिन कोई भी बैग लेने के लिए आगे नहीं आया. बाद में बैग को शिकायतकर्ता की पहचान से मिलान कर सही पाया गया और इसे आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रख लिया गया.
यात्री को सुरक्षित सौंपा सामान
बैग की मालिक शैली घोष आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा पहुंचीं. सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनका बैग सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

