12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में पूलकार वाहनों पर पुलिस सख्त, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

मंगलवार को शहर के एक निजी स्कूल परिसर में दुर्गापुर ट्रैफिक विभाग और स्कूलों से जुड़े पूलकार वाहन संगठनों के बीच बैठक हुई.

दुर्गापुर.

मंगलवार को शहर के एक निजी स्कूल परिसर में दुर्गापुर ट्रैफिक विभाग और स्कूलों से जुड़े पूलकार वाहन संगठनों के बीच बैठक हुई. बैठक में वाहन चालकों और मालिकों को ट्रैफिक नियमों का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया. साफ कहा गया कि नियमों की अनदेखी पर पूलकार वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

31 जनवरी तक कागजात व फिटनेस अपडेट कराने का निर्देश

बैठक में डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश पशुमार्थी मौजूद थे. उन्होंने सभी स्कूल वाहनों को 31 जनवरी तक फिटनेस सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी कागजात अपडेट कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि तय समय के बाद भी जो वाहन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. हादसों की रोकथाम के लिए स्कूल रोड सेफ्टी कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया.

स्कूल रोड सेफ्टी कमेटी की भूमिका तय

डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश पशुमार्थी ने बताया कि स्कूल रोड सेफ्टी कमेटी में स्कूल अथॉरिटी, गार्जियन, एक ट्रैफिक अधिकारी और पूलकार अथॉरिटी के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. यह कमेटी पूलकार वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र सहित सभी कागजात की जांच करेगी. इसके साथ ही पूलकार वाहनों के नंबर प्लेट के रंग में भी बदलाव किया जाएगा.

उलबेड़िया हादसे का हवाला, जिलेभर में निगरानी बढ़ेगी

बैठक में उलुबेरिया में हुए पूलकार हादसे का जिक्र किया गया, जिसमें तीन छात्रों की मौत हुई थी. इसके बाद राज्य पुलिस और राज्य परिवहन विभाग की ओर से कई निर्देश जारी किये गये थे. उन्हीं निर्देशों के पालन को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का ट्रैफिक विभाग लगातार बैठक कर रहा है. पश्चिम बर्दवान जिले में बड़ी संख्या में स्कूल हैं, जहां हजारों छात्र रोज पूलकार से आना-जाना करते हैं. आरोप है कि कुछ स्कूलों में क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाया जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता है. डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश पशुमार्थी ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कमिश्नरेट के हर स्कूल में ऐसी बैठकें होंगी. नई कमेटी अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी, जिसके आधार पर कदम उठाये जाएंगे. बैठक में एसीपी ट्रैफिक(3) राजकुमार मालाकार, मोचीपाड़ा ट्रैफिक, दुर्गापुर ट्रैफिक व दुर्गापुर सब-ट्रैफिक के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel