मेजिया थर्मल पावर प्लांट गेट के पास हुई दुर्घटना सह-सवार गंभीर
बांकुड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर मेजिया थर्मल पावर प्लांट के गेट नंबर 1 के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी जबकि उसका सह-सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.ट्रक से आमने-सामने भिड़ी बाइक
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गंगाजलघाटी की ओर से आ रही बाइक विपरीत दिशा से आ रहे एक बड़े ट्रक से आमने-सामने टकरा गयी. हादसे में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों और गंगाजलघाटी थाने की पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अमरकानन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों में से एक की हालत गंभीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. रास्ते में ही बाइक चालक बामापद मंडल की मौत हो गयी. मृतक का घर मेजिया प्रखंड के सिदरडांगा गांव में है.स्थानीय लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. उनका कहना है कि सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़ी गाड़ियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

