12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी की खुशी में मातम बारातियों से भरी बस पलटी

बारात निकलने के बाद बारातियों को ले जा रही एक बस सोमवार रात पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत साहेबगंज गांव में पलट गयी.

बर्दवान/पानागढ़.

बारात निकलने के बाद बारातियों को ले जा रही एक बस सोमवार रात पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत साहेबगंज गांव में पलट गयी. हादसे की सूचना मिलते ही भातार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. भातार पंचायत समिति के सभापति वासुदेव यश, एरुआर क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ अधिकारी और कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे.

स्थानीय लोगों की मदद से चला बचाव अभियान

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की. इस हादसे में यात्रियों की जान बच गयी, लेकिन कई बाराती घायल हो गये. बताया गया है कि साहेबगंज गांव निवासी निर्मल घोष के पुत्र संजू घोष की इसी दिन शादी थी. बारातियों को लेकर बस अद्राहाटी जा रही थी. रास्ते में एक टोटो को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.

घायलों का इलाज जारी

हादसे में कुल दस बाराती घायल हुए हैं. एक बाराती की हालत चिंताजनक होने पर उसे इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. अन्य घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना में बाराती बड़े खतरे से बच गए. हादसे में टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel