आसनसोल.
आसनसोल कोलफील्ड डायबिटीज़ एसोसिएशन इस वर्ष अपना पांचवां वार्षिक सम्मेलन आगामी 25 और 26 अक्टूबर को पुरुलिया जिले के गढ़पंचकोट में आयोजित करने जा रही है. यह आयोजन पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाहर होने वाला सबसे बड़ा डायबिटीज सम्मेलन माना जा रहा है. जिसे लेकर एसोसिएशन की ओर से पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी गयी. आयोजन कमेटी के सदस्य डॉ. सत्रजीत राय ने कहा कि यह सम्मेलन चिकित्सकों को शैक्षणिक रूप से समृद्ध अनुभव देने के साथ आपसी संवाद और नया कुछ सीखने का एक प्रेरक मंच साबित होगा. हमारा उद्देश्य है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाला हर प्रतिभागी यहां से बेहतर ज्ञान के साथ नयी ऊर्जा लेकर वापस लौटे. गौरतलब है कि डायबिटीज को लेकर नित्य नये शोध हो रहे हैं, जिनकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से चिकित्सकों को मिलती रहती है. इन शोधों पर विस्तृत चर्चा व संवाद दो दिवसीय सम्मेलन में होगा. डॉ. राय ने बताया कि दो दिवसीय इस शैक्षणिक महोत्सव में देशभर के लगभग 150 विशेषज्ञ डॉक्टर और राज्यभर से करीब 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन में डायबिटीज़ के नवीनतम शोध, उपचार पद्धति, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रबंधन और नयी तकनीकों के उपयोग से जटिलताओं व मृत्यु दर में कमी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सकों के बीच ज्ञानवर्धक संवाद को बढ़ावा देना, आपसी सहयोग और नेटवर्किंग को सशक्त बनाना तथा डायबिटीज प्रबंधन के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं पर गहन विमर्श करना है. यह सम्मेलन पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है और इसे 8.5 क्रेडिट आवर का शैक्षणिक मूल्य दिया गया है. यह आयोजन रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डाइबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) और एसीपी इंडिया चैप्टर के अकादमिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन चिकित्सकों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक मंच सिद्ध होगा और प्रतिभागी गढ़पंचकोट की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत का भी आनंद ले सकेंगे. मौके पर डॉ. सुब्रत भट्टाचार्य (सीनियर), डॉ. सुब्रत भट्टाचार्य (जूनियर), डॉ. सिद्धार्थ बनर्जी, डॉ. पीपी दास, डॉ. रमन राज, डॉ. सुभोदिप घोष, डॉ फाल्गुनी गोस्वामी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

