21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुनपुर तेतुलतला में डीवीसी के अतिक्रमण रोध पर बवाल

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) की ओर से शनिवार को अर्जुनपुर के तेतुलतला में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

दुर्गापुर.

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) की ओर से शनिवार को अर्जुनपुर के तेतुलतला में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. मौके पर सीआइएसएफ जवानों के साथ राज्य पुलिस की टीम भी मौजूद थी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि डीवीसी प्रबंधन गांव को जबरन खाली कराने की कोशिश कर रहा है.

झुग्गी हटाने के प्रयास का विरोध

सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर के अर्जुनपुर तेतुलतला इलाके में डीवीसी की जमीन पर वर्षों से झुग्गियां और कई निर्माण बने हुए हैं. डीटीपीएस की ओर से नयी यूनिट के निर्माण के लिए जमीन खाली कराने की प्रक्रिया कुछ समय से जारी है. शनिवार को जब डीवीसी अधिकारियों की टीम झुग्गियां हटाने पहुंची, तो स्थानीय लोग विरोध में उतर आये.

पुनर्वास की मांग, डीवीसी का पक्ष

प्रदर्शनकारी वनलता बाउरी ने कहा कि गांव लंबे समय से वहीं बसा है और डीवीसी अब इसे अपनी जमीन बताकर खाली कराना चाहता है. जमीन खाली करने से पहले पुनर्वास देना होगा, अन्यथा विरोध जारी रहेगा. वहीं डीवीसी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार यूनिट विस्तार के लिए जमीन खाली कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel