18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार थाना क्षेत्रों में 16 जगहों पर रेड, भारी मात्रा में कोयला जब्त

अवैध कोयला के करोबार पर अंकुश लगाने के तहत पुलिस एक्शन मोड में है. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के चार थाना इलाके जामुड़िया, रानीगंज, पांडवेश्वर और अंडाल में कुल 16 जगहों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया.

आसनसोल.

अवैध कोयला के करोबार पर अंकुश लगाने के तहत पुलिस एक्शन मोड में है. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के चार थाना इलाके जामुड़िया, रानीगंज, पांडवेश्वर और अंडाल में कुल 16 जगहों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. सबसे ज्यादा छापेमारी रानीगंज थाना इलाके में हुई. यहां रानीगंज थाना पुलिस ने चार जगहों पर, पंजाबी मोड़ पुलिस फांडी, निमचा पुलिस फांडी और बल्लभपुर फांडी ने एक-एक जगह पर छापेमारी की. जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया पुलिस फांडी ने चार जगहों पर और केंदा पुलिस फांडी ने एक जगह पर छापेमारी की. अंडाल थाना पुलिस ने एक जगह पर और थाना अंतर्गत उखड़ा पुलिस फांडी तथा बनबहाल पुलिस फांडी के एक-एक जगह छापेमारी की. पांडवेश्वर थाना पुलिस ने अपने इलाके में एक जगह छापेमारी की. इन छापेमारियों मे भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है. सभी मामलों की जीडीइ की गयी है.

गौरतलब है कि शिल्पांचल में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की लगातार प्रयास को कोयला माफिया नाकाम कर दे रहे हैं. पुलिस की टीम समय-समय पर विशेष अभियान चलाती है. जिसके तहत एक साथ अनेकों जगहों पर छापेमारी होती है. इसी कड़ी में पुलिस ने यह कार्रवाई की. हालांकि इससे अवैध कोयला कारोबार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. छापेमारी खत्म होते ही पुनः यह कारोबार शुरू हो जाता है. केंद्रीय एजेंसियां ईडी, सीबीआइ भी इसे लेकर एक्शन कर रही है, इसके बावजूद ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है.

खदान में कोयला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

इसीएल के एक ओसीपी में कोयला चोरी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हुआ है. दो दिनों में ही हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और सैकड़ो ने इसे फॉरवर्ड किया किया है. वीडियो में दिख रहा है कि रात के अंधेरे में भारी संख्या में पुरुष महिलाएं खदान में घुसकर कोयला लेकर जा रहे हैं. कंपनी की गाड़ी में सवार दो लोग इसका वीडियो बनाते हुए कोयला चोरों को कहते हैं, भागो यहां से सीआइएसएफ आ रहा है. कोयला चोरों को इसका कोई डर नहीं. वे बिना खौफ अपना काम कर रहे हैं. इस वीडियो की सत्यता की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. हालांकि इसी तरह कोयला चोरी के दौरान हाल के दिनों में अनेकों खदानों में दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें अनेकों लोग भी मारे गये हैं. जिसे लेकर पीएमओ तक।शिकायत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel