पुरुलिया.
धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को जिलेभर में खरीदारी का उत्साह चरम पर रहा. सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली और लोगों ने शुभ मुहूर्त में जम कर खरीदारी की. पुरुलिया शहर के अलावा झालदा, आद्रा, नितुरिया, अनाड़ा और बलरामपुर जैसे प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. परंपरा के अनुसार लोगों ने धातु के बर्तन और झाड़ू खरीदे, जबकि सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई. मान्यता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है और इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अलमारी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री भी जोर पर रही.दुकानदारों ने दिया ‘धनतेरस धमाका ऑफर’
त्योहार को देखते हुए जिलेभर के दुकानदारों ने ‘धनतेरस धमाका ऑफर’ की घोषणा की, जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई. सोने-चांदी के आभूषणों पर भी 5 से 7 प्रतिशत तक विशेष छूट रखी गई. कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर नए खातों की पूजा-अर्चना की गई. दीपों की रोशनी और श्रद्धा-उत्सव के बीच पूरे जिले में धनतेरस का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

