दुर्गापुर.
दुर्गापुर सिटी सेंटर महकमा अदालत के बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी चार नवंबर को होगा. 26 पदों के लिए करीब 924 वोट डाले जायेंगे. इस बार 97 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार—संजीव कुंडू, देवव्रत साईं और गोरख साव ने नामांकन दाखिल किया है.संजीव कुंडू ने जारी किया चुनावी इश्तहार
सोमवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव कुंडू ने इश्तहार जारी कर अधिवक्ताओं को 56 प्रकार की सुविधाएं बहाल करने का आश्वासन दिया. इश्तहार में विशेष रूप से जूनियर और महिला अधिवक्ताओं पर फोकस किया गया है. कुंडू ने कहा कि दुर्गापुर अदालत बनने के बाद भी अधिवक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जीत मिलने पर संगठन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी, जो पहले संभव नहीं हो सका.
फ्री सुविधा, मेडिक्लेम और डिजिटल लाइब्रेरी पर जोर
कुंडू ने अपने घोषणापत्र में अधिवक्ताओं को मुफ्त बैठक स्थल, फ्री बिजली, मेडिक्लेम सुविधा, परिवार के लिए अस्पतालों में मुफ्त चेकअप, टोल टैक्स और बस किराए में रियायत, एयरपोर्ट पर विशेष छूट और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया. इसके अलावा उन्होंने मरणोपरांत लाभ योजना, नार्को, जीआरपी और आरपीएफ कोर्ट की स्थापना तथा मजिस्ट्रेटों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

