16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साजिशन बढ़ायी गयी है एसआइआर की मियाद : मंत्री अरूप विश्वास

राज्य बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि एसआइआर की समय-सीमा बढ़ाना भारत निर्वाचन आयोग (इसीआइ) की साजिश है और आयोग, केंद्र सरकार की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रहा है.

दुर्गापुर.

राज्य बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि एसआइआर की समय-सीमा बढ़ाना भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) की साजिश है और आयोग, केंद्र सरकार की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एसआइआर के नाम पर बंगाल में जितनी भी साजिश रच ले, उसका कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि राज्य की जनता मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है. बुधवार को स्टील टाउनशिप स्थित मंत्री प्रदीप मजूमदार के आवास पर एसआईआर समन्वय बैठक हुई, जिसमें दुर्गापुर पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंत्री अरूप विश्वास के दो दिवसीय दौरे पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

वोट सुरक्षा कैंप का उद्देश्य

मंत्री विश्वास ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर तृणमूल पूरे राज्य में ‘वोट सुरक्षा कैंप’ और समन्वय बैठकों का आयोजन कर रही है. उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से न हटे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग इसमें सहयोग करेगा, अन्यथा तृणमूल इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग बीएलओ पर लगातार दबाव बना रहा है, जिससे कई अधिकारी मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पार्टी हर हाल में वैध मतदाताओं के अधिकार की रक्षा करेगी.

दिल्ली में आंदोलन की तैयारी

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में वैध वोटरों को लेकर दिल्ली में आंदोलन किया जायेगा. बैठक में मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल नेता वी. शिवदासन दाशु, उत्तम मुखर्जी, अनिंदिता मुखर्जी, धर्मेंद्र यादव समेत दोनों विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद थे. बीएलए से मतदाता सत्यापन में सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel