दुर्गापुर.
निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में यहां की महकमा अदालत के एसीजेएम कोर्ट ने चार आरोपियों को पांच दिनों के लिए आगामी 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में अप्पू बाउरी (21), फिरदौस शेख(23), नसरुद्दीन शेख उर्फ सम्राट (23) एवं पीड़िता का बॉयफ्रेंड वासिफ अली (23) शामिल हैं. इनके खिलाफ न्यू टाउनशिप(एनटीएस) थाने में केस संख्या 131/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा (70(1)/3(5) ऑफ बीएनएस एडिंग सेक्शन 304(2)308(2)/126(2)/127(7)/351(2)(3)/74/75/79/64(1)/338 के तहत मामला दर्ज है. बुधवार को आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद जांच अधिकारी ने टीआइ परेड की अर्जी दी. उस पर सुनवाई के दौरान जज ने सभी आरोपियों के लिए टेस्ट आइडेंटिफिकेशन (टीआइ) परेड का आदेश दिया. आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें आगामी 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया. ज्ञात रहे कि मामले में तीन आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत, दो आरोपी नौ दिनों की पुलिस हिरासत और सहपाठी आरोपी वासिफ अली सात दिनों की पुलिस हिरासत में थे. बुधवार को इन सबको कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई पूरी होने के बाद जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया. सूत्रों की मानें, तो टीआइ परेड 24 अक्तूबर को जेल में मजिस्ट्रेट के समक्ष होगी. वहां अभियुक्त वासिफ अली को छोड़ कर बाकी पांच अभियुक्तों को टीआइ परेड के लिए पेश किया जायेगा. पुलिस का दावा है कि टीआइ परेड के नतीजे की जांच में अहम भूमिका होगी. इस प्रक्रिया के दौरान गवाहों व पीड़ित छात्रा को आरोपियों के सामने लाया जायेगा. पूरी जांच प्रक्रिया जज की निगरानी में होगी.इधर, सरकारी अधिवक्ता विभाष चटर्जी ने कहा कि जांच के हित में टीआइ परेड के लिए आवेदन किया गया था. कोर्ट ने 24 अक्तूबर को टीआइ परेड का निर्देश दिया है. सभी आरोपियों का किसी न किसी रूप में घटना से संबंध है. ओडिशा की इस छात्रा से गत 10 अक्तूबर को यहां निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर कुछ लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. वह अपने एक दोस्त के साथ रात में भोजन के लिए बाहर गयी थी. आरोपियों में महिला का बॉयफ्रेंड भी शामिल है, जो उसी कॉलेज का छात्र है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के बयान के आधार पर उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जांच अधिकारियों ने पीड़ित छात्रा के सहपाठी के व्हाट्सएप चैट को जब्त कर जज के सामने पेश किया. जज ने चैट का अवलोकन किया. अभियोजन-पक्ष ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि जांचकर्ता कथित घटना से संबंधित फोरेंसिक व डिजिटल साक्ष्य जुटाने में जुटे हैं.
मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किये जाने के बाद दो अन्य आरोपियों को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. कथित दुष्कर्म मामले के सभी छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद से पुलिस हिरासत में थे. पीड़िता की आपबीती का पता चलने पर उसके पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे थे और उनकी शिकायत पर न्यू टाउनशिप (एनजीएस) थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, मामले में गिरफ्तार दो आरोपी शेख रियाजुद्दीन व शफीक शेख पहले से कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे जा चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

