24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में हत्या के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया हवालात

न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाना क्षेत्र के अमरावती के वेम्बे कॉलोनी में शनिवार रात एक शादी समारोह में डांस फ्लोर के लिए गाना बदलने को लेकर हुए झगड़े में आर्टिस्ट वेद नामक युवक(19) को पीट-पीट कर मार डालने के मामले में एक और आरोपी शिवा पासी(18) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

दुर्गापुर.

न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाना क्षेत्र के अमरावती के वेम्बे कॉलोनी में शनिवार रात एक शादी समारोह में डांस फ्लोर के लिए गाना बदलने को लेकर हुए झगड़े में आर्टिस्ट वेद नामक युवक(19) को पीट-पीट कर मार डालने के मामले में एक और आरोपी शिवा पासी(18) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. यह आरोपी पड़ोसी राज्य झारखंड के जामताड़ा के मिहीजाम का बाशिंदा है. उसके खिलाफ केस नंबर 27/25 के तहत धारा 126(2)/115(2)/117 (2)/118(2)/109(1)/103 (1)/ 3 (5) बीएनएस एवं 25(1बी)(ए)/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी है. ध्यान रहे कि मामले में बीते रविवार को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर महकमा अदालत से पुलिस रिमांड में लिया गया है. उन आरोपियों के नाम अक्षय पासी (30), अनोखा पासी उर्फ तकाई (48) एवं विकी पासवान (30) बताये गये हैं.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनटीएस थाना क्षेत्र के अमरावती की वेम्बे कॉलोनी में शनिवार देर रात शादी समारोह में वर व वधूपक्ष के बीच गाना बजाने को लेकर विवाद में दुल्हन के भांजे आर्टिस्ट वेद (19) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. उसके बाद शादी भी रद्द हो गयी है. उसके बाद वधूपक्ष की शिकायत पर थाने में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है. मामले में कुल चार आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस गहन पूछताछ करते हुए तफ्तीश में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें