बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर माठ इलाके में बुधवार देर रात मां और बेटी का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. गुरुवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृतकों की पहचान शिखा भट्टाचार्य (55) और ईशा उर्फ तृषा भट्टाचार्य (30) के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि जब एक व्यक्ति अनुष्ठान का निमंत्रण देने शिखा के घर पहुंचा, तो दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. पड़ोसियों ने बताया कि वे लोग बीते चार-पांच दिनों से मां-बेटी को नहीं देख रहे थे. घर के पीछे से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को खबर दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के तीन दरवाजों का ताला तोड़ कर कमरे से चादर में लिपटे सड़े-गले शवों को बरामद किया. उस समय घर के कमरे का एसी चालू था.आत्महत्या की आशंका
पुलिस को मकान से जहर की शीशी और एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मां-बेटी ने जहर पीकर आत्महत्या की है. बताया गया कि मृतका शिखा के पति और आरामबाग कॉलेज के पूर्व अध्यापक डॉ सपन भट्टाचार्य का एक वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है. बेटी ईशा का डेढ़ वर्ष पहले ही विवाह हुआ था, लेकिन वह अपनी मां के साथ ही रहा करती थी. पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

