13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनगर मैदान में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, दो लोग हुए गिरफ्तार

पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने रामनगर इलाके में आधा दर्जन जिंदा बम रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दुर्गापुर.

पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने रामनगर इलाके में आधा दर्जन जिंदा बम रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनय साव (41) और सुरेश चौधरी (54) बताए गए हैं. मंगलवार को दोनों को महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. दोनों आरोपी पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर के निवासी हैं. इस मामले में केस नंबर 109/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) बीएनएस और 9 बी(2) आईई एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार सोमवार शाम रामनगर इलाके के समीप एक मैदान के किनारे कुछ जिंदा बम रखे हुए थे. इसी दौरान विनय साव की नातिन ने एक बम को गेंद समझकर उठा कर फेंक दिया. फेंकते ही जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे बच्ची सहित आसपास मौजूद लोग सहम गए. विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मैदान के पास पहुंचे और वहां रखे अन्य बमों को देखकर दहशत में आ गये.

कुएं में फेंके जाने की सूचना पाते ही पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के बाद विनय साव मौके पर पहुंचा और कथित रूप से बमों को उठाकर पास के एक कुएं में फेंक दिया. विस्फोट की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान विनय साव और उसके पड़ोसी सुरेश चौधरी ने बमों को कुएं में फेंकने की बात कही. दोनों के बयानों में गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

पहले से आपराधिक रिकॉर्ड और जांच में कई बिंदु शामिल

इस संबंध में पांडवेश्वर थाने के प्रभारी मानव घोष ने बताया कि विनय साव पहले का अपराधी है और उसके खिलाफ अदालत से वारंट जारी किया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मैदान के समीप ईसीएल का एक जर्जर मकान है, जहां बम छिपाए गए थे. आशंका है कि सोमवार को बमों को धूप में सेकने के लिए मैदान में रखा गया था, तभी बच्ची ने गलती से बम को गेंद समझ लिया और विस्फोट हो गया. इसके बाद बमों को दूसरी जगह छिपा दिया गया. बम कहां छिपाए गए हैं और उनमें कितना विस्फोटक पदार्थ है, यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel