बीरभूम.
जिले के सिउड़ी थाना इलाके में दो व्यक्तियों का शव मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी है. पुलिस ने बताया कि सिउड़ी गोबरा कैनल पाड़ इलाके में एक व्यक्ति का शव पाया गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर बदमाशों ने शव को यहां फेंक दिया है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान मोइनुद्दीन शा के तौर पर की है. गत शनिवार से ही मोइनुद्दीन लापता था. पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त व्यक्ति की मौत का असल कारण क्या है. दूसरी ओर सिउड़ी बस स्टैंड के पास फल विक्रेता शेख अब्बासुद्दीन का शव मिलने से उक्त इलाके में सनसनी देखी गयी. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि शेख अब्बासुद्दीन के दोस्त सुमन ने ही उसे फोन कर बुलाया था उसके बाद उसका शव पाया गया. मृतक के शरीर पर चोट और कट के कई निशान देखे गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

