7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छातना में टोटो चोरी का पर्दाफाश, तीन इ-रिक्शे व 12 बैटरियां बरामद

जिले के छातना थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में टोटो चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बांकुड़ा.

जिले के छातना थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में टोटो चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन टोटो और 12 बैटरियां बरामद की गयी हैं.

तीन गांवों से हुई थी टोटो चोरी

बांकुड़ा जिला पुलिस के अनुसार, 16 अक्तूबर की सुबह छातना थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में बताया गया था कि 14 और 15 अक्तूबर की रात झुंझका ग्राम पंचायत के झांटीपहाड़ी ओपी अंतर्गत तीन अलग-अलग गांवों से तीन टोटो चोरी हो गये. शिकायत के आधार पर छातना थाने में मामला संख्या 124/25 दिनांक 16.10.25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया.

12 घंटे में पुलिस की सफलता

जांच के दौरान पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए सभी तीन टोटो व 12 बैटरियां बरामद कर लीं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को बांकुड़ा के वरिष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel