दुर्गापुर.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) की 14वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार कोकओवन थाना की ओर से साइबर जागरूकता शिविर लगाया गया. यह शिविर दुर्गापुर प्रोजेक्ट टाउनशिप गर्ल्स हाइ स्कूल में लगाया गया. शिविर में स्कूली छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम के बढ़ती चुनौती और उससे निबटने के लिए व्यक्तिगत सजगता पर जोर दिया. मौके पर थाना प्रभारी मोइनुल हक ने कहा कि आजकल साइबर अपराध बढ़ रहा है. इस बाबत छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने की दरकार है. वे ही अभिभावकों व अन्य लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

